सीढ़ी से फिसले युवक की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_234.html
जौनपुर। खेतासराय बाजार के अन्तर्गत
गोला बाजार के समीप एक युवक अचानक सीढ़ी से फिसल गया जिसके चले उसके सिर में
गम्भीर चोटें आयीं। परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के
अनुसार मृतक की बहन की कल सगाई थी जहां कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो गया
लेकिन किसी को क्या पता था कि खुशियों का माहौल पल भर में गम में बदल
जायेगा। बीती रात को ही उक्त युवक सीढ़ी से उतर रहा था कि अचानक फिसल गया।
इस दौरान वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार
हेतु अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक ही पल में खुशी का
माहौल गम में बदल गया। परिवार समेत गांव का माहौल शोकाकुल हो गया है।