शाहगंज रेलवे जंक्सन पर नदारथ है यात्री सुविधा
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_219.html
सुधाकर शुक्ला
जौनपुर ।शाहगंज रेलवे स्टेशन जाना -माना स्टेशन है लेकिन वहाँ चले जाइए तो कमी ही कमी नजर आती है ।यात्रियों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है । प्लेटफार्म पर शेड की कोई व्यवस्था नहीं है ।प्लेटफार्म तो तीन है लेकिन शेड एक पर भी नही है । कुछ यात्री तो पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं वही अनेको महिलाए बच्चे चिलचिलाती धूप में ट्रेन का इंतजार करते है । बरसात में तो यात्रियों के लिए मुसीबत ही मुसीबत है । इनक्वायरी तो ऐसे जगह पर बनायी गयी है कि समझ में ही नहीं आता ।एक किनारे पर पूछताछ केन्द्र बना है । प्लेटफार्म संख्या 1और 2 लिखी हुई जो पट्टिका टंगी है वह धूल से पीट है ।पता ही नही चल पाता ।तीन पर तो पट्टिका ही गायब है । यात्री परेशान रहते हैं । साफ-सफाई तो स्टेशन पर दिखारी ही नहीं देती ।प्लेटफार्म और रेल पटरी बदबू से भरा रहता है । यात्री मजबूर हो जाता है ।लगता है मौजूदा सांसद दो साल में शाहगंज रेलवे स्टेशन पर गये ही नही वर्ना एकाएक समस्याएँ तो अवश्य दूर हुई होती । भारतीय जनता पार्टी दो वर्ष पर जश्न बना रही है लेकिन शाहगंज रेलवे स्टेशन की मूल-भूत जरूरतों पर सांसद जी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।क्या प्लेटफार्मो पर शेड की ब्यवस्था साफ-सफाई उचित जगह पर पूछताछ की व्यवस्था की बात मा ननीय रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री के सामने रखे क्या ।