समस्या और संघर्ष का नाम पत्रकारिता
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_208.html?m=0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एशोशिएशन , जिला मान्यता प्राप्त
पत्रकार एशोसिएशन की जिला इकाई तथा सम्पादक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान
में पत्रकार भवन में हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के की
अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ , मुख्य अतिथि मेजर टीएल
मिश्र,विशिष्ठ अतिथि डा0 पीसी विश्वकर्मा व डा0 आरएन त्रिपाठी रहे। इस
दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि पंत्रकार संगठनों का सामुहिक रूप से
हिन्दी दिवस मनाना सराहनीय है। अच्छा होता सभी एक मंच पर आकर इस प्रकार
के कार्यक्रम करें। वक्ताओं ने कहा कि समस्या और संघर्ष का नाम है
पत्रकारिता । हिन्दी पत्रकारिता व प्रिण्ट मीडिया का प्रभाव कभी नहीं
होगा। 1826 में बंगाल से उदन्त मार्दण्ड नामक हिन्दी अखबार जुगुल किशोर
शुक्ल ने निकाला था जो अनेक झंझावातों को झेलता हुआ बाद में बन्द हो गया।
हिन्दी पत्रकारिता का देश की आजादी में विशेष विशेष योगदान रहा। वक्ताओं
ने कहा कि मीडिया में पूंजीवादी व्यवस्था हावी है। कड़े पूजीपति अपने हित
में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जनहित और जनसामान्य और भ्रष्टाचार के
मामलों को दबा दिया जा रहा है। मझोले और छोटे अखबार अपनी आर्थिक समस्याओं
को झेलते हुए भी अपनी लेखनी की धार दिखा रहे हैं। वक्ताओं ने नसीहत दिया
कि पत्रकारों को संयम और ईमानदारी दिखाना चाहिए। सच्चाई को हर हालात में
जनता के सामने लाने में कोताही नहीं करनी चाहिए। छोटे अखबारों को सरकार
और प्रोत्साहन व विज्ञापन देकर उनका मनोबल बढ़ाये। पत्रकारिता आसान काम
नहीं हैं इसमें बहुत संघर्ष करना पड़ता है फिर भी हार नहीं मामनी चाहिए।
पत्रकारों को कानून का ज्ञान होना चाहिए जिससे वे अपनी लेखनी का बचते हुए
इस्तेमाल करे और सच्चाई का पर्दाफाश करें। वक्ताओं ने कहा कि अर्थ का युग
है। भौतिकता में पत्रकारों को भी आार्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।
उनकी भी आवश्यकतायें है। पूरी होनी चाहिए। सरकार और पत्र को इस बात का
ध्यान रखना चाहिए। टीएन मिश्रा, कामेश्वर नाथ, डा0 आरएन त्रिपाठी, दीवानी
बार एशोसिएशन के महामंत्री जय प्रकाश सिंह, पत्रकार शशिराज सिन्हा को
उपजा के जिलाध्यक्ष डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष जय
प्रकाश मिश्र तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष शमशी
अजीज ने अंगवस्त्र्म, स्मृति चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर यादवेन्द्र दत्त दुबे मनोज, महेन्द्र , राजेन्द्र सोनी ,विकास
सोनी, राजेश श्रीवासतव, आद्या प्रसाद, नखड़ू विश्वकर्मा, जोगेन्द्र सिंह,
शैलेन्द्र यादव, मंगला तिवारी, सुशील स्वामी, जावेद रिज्वी, राकेश कान्त
पाण्डेय, छोटे राजपूत, दीपक गुप्ता, विद्याधर राय विद्यार्थी, वीेरन्द्र
मिश्र विराट, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द श्रीवास्तव, रऊफ खां, यशवन्त
गुप्ता, मेहदी हसन, अरविन्द पटेल, रमेश यादव, संजीव चौरसिया, जुबेर अहमद,
विरेन्द्र गुप्ता, चन्दमोहन , अनिल दुबे , पंकज वर्मा, संजय शुक्ला,
अब्बास, सुभाष पाण्डेय आदि मौजूद रहे। संचालन प्रमोद वाचस्पति ने किया।
फोटो 01,02- जौनपुर पत्रकार भवन में मंचासीन अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार टीएन
मिश्र को सम्मानित करते आयोजक।