कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_207.html
जौनपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कृषि भवन सभागार में जनपद के समस्त कोटेदारों की बैठक किया। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल किये जाने हेतु आवेदक आयकरदाता न हो, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर हार्वेस्टर, ए.सी. व 5 केवीए या उससे अधिक का जनरेटर न हो, परिवार में किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के नाम से पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि न हो, परिवार में एक से अधिक शस्त्र लाइसेन्स न हो, परिवार के समस्त सदस्यों की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में तीन लाख रू0 तथा ग्रामींण क्षेत्र में दो लाख रू0 से अधिक न हो, शहरी क्षेत्र में परिवार के पास 100 वर्गमीटर से अधिक आवासीय प्लाट अथवा 80 वर्ग मी0 या उससे अधिक का व्यावसायिक भू भाग न हो। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने कोटेदारों की व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सकरात्मक सोच से ही उन्नति हो सकती है। हमारे देश में आपातकाल में अच्छी व्यवस्था करते है जबकि अन्य देशों में ऐसा नही होता है। उन्होंने कोटेदारों को अभिलेखों के रख-रखाव एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को खाद्यान उपलब्ध कराने का आवाहन किया। उन्होंने कोटेदारों से अपील किया कि ईमानदारी से पात्र कार्डधारकों को खाद्यान उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि जिले में 90 से 95 प्रतिशत कोटेदार अच्छे ढंग से कार्य कर रहे है। केवल पांच प्रतिशत कोटेदार गरीबों का खाद्यान्न लूटकर सबकी छवि खराब कर रहे है। गरीबों के हक मारने वालो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि भिक्षावृत, चूते चप्पल फेरी लगाने वाले, अनाथ, विधवा महिला, मांसिक विक्षिप्त, आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना आवश्यक है। किसान अन्नदाता है दूसरे रूप में कोटेदार भी अन्न उपलब्ध कराता है। उन्होंने कोटेदारों से अपील किया कि ईमानदारी से सत्यापन कराकर पात्र गरीबों को अनाज उपलब्ध कराने में सहयोग करे। उपजिलाधिकारी मछलीशहर विजय बहादुर सिंह ने भी बहुमूल्य सुझाव दिये। उप जिलाधिकारी सदर आर.के. पटेल, बदलापुर ममता मालवीय, शाहगंज रमाकान्त वर्मा, उपजिलाधिकारी केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव, आपूर्ति निरीक्षक आर के तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।