भदोही : रुपइया की लालच में वर्दीवाले हुए निलम्बित , जेल की भी नौबत
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_205.html
भदोही । ज़िले के गोपीगंज के
चर्चित ओमैसम (सुखे पशुओं का अवशेष) प्रकरण का मामला पुलिस के लिए
सिरदर्द बन गया है । ओमैसम को गोमांस बता लाखों का वरा न्यारा करने वाले
पुलिस वालों के लिए मुसीबत खड़ी है । निलंबन के बाद अब गिरफ्तारी भी होगी ।
पुलिस अधीक्षक भदोही अरविन्द भूषण ने आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष गोपीगंज निरीक्षक रमेश चौबे, तत्कालीन चौकी प्रभारी उपनिरीक्ष रंग बहादुर पाण्डेय, कांस्टेबल राम सिंह, संजय सिंह
क्राइम ब्रान्च के कांस्टेबल इमरान को निलंम्बित किया कर दिया है । उनके वेतन भत्ते पर रोक लगा दी गयी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी
हेतु पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में 4 टीमें रवाना की गयी है जो प्रभावी दबिश दे रहीं हैं, जिसकी गिरफ्तारी की प्रबल संभावना है।
पुलिस अधीक्षक भदोही अरविन्द भूषण ने आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष गोपीगंज निरीक्षक रमेश चौबे, तत्कालीन चौकी प्रभारी उपनिरीक्ष रंग बहादुर पाण्डेय, कांस्टेबल राम सिंह, संजय सिंह
क्राइम ब्रान्च के कांस्टेबल इमरान को निलंम्बित किया कर दिया है । उनके वेतन भत्ते पर रोक लगा दी गयी है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी
हेतु पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में 4 टीमें रवाना की गयी है जो प्रभावी दबिश दे रहीं हैं, जिसकी गिरफ्तारी की प्रबल संभावना है।