ब्रेकिगं न्यूज :ग्राम प्रधान के बेटे की हत्या से गुस्साएं लोगो ने तीन आरोपियों के घरो में लगायी आग
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_185.html
जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव की ग्राम प्रधान के पुत्र की हत्या से गुस्साएं लोगो ने आज देर शाम तीन आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दिया। वहां पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठियां भाजकर और आशू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवीयों को भगाने के बाद फायर विभाग की टीम ने आग को बुझा दिया। सूचना मिलते ही एसपी खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है। फिलहाल इस वख्त स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है उधर गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है।
शुक्रवार की दोपहर पाराकमाल गांव की ग्रामप्रधान खुर्शीदा बानो के पुत्र जफर सुपारी की उस वख्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा था। उसके शव का पोस्ट मार्टम करने के बाद परिजनो को डेड बाडी सौप दिया गया था। आज शाम पांच बजे जनाजे की नमाज अदा होने के बाद शव को दफ्न करने के लिए कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था इसी बीच जनाजे में शामिल कुछ युवक आक्रोशत होकर तीन आरोपियों के घरो पर पथराव करने के साथ ही आग लगा दिया। भीड़ को नियत्रण करने के लिए पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी और आशू गैस छोड़ने पड़े। सूचना मिलते ही एसपी रोहन पी कनय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है। फिलहाल इस वख्त स्थिति सामान्य हो गयी है। उधर गांव में तनाव बरकरार है। ऐहतेहित के तौर पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल बुला लिया गया है।
शुक्रवार की दोपहर पाराकमाल गांव की ग्रामप्रधान खुर्शीदा बानो के पुत्र जफर सुपारी की उस वख्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह बाजार से सब्जी लेकर लौट रहा था। उसके शव का पोस्ट मार्टम करने के बाद परिजनो को डेड बाडी सौप दिया गया था। आज शाम पांच बजे जनाजे की नमाज अदा होने के बाद शव को दफ्न करने के लिए कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था इसी बीच जनाजे में शामिल कुछ युवक आक्रोशत होकर तीन आरोपियों के घरो पर पथराव करने के साथ ही आग लगा दिया। भीड़ को नियत्रण करने के लिए पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी और आशू गैस छोड़ने पड़े। सूचना मिलते ही एसपी रोहन पी कनय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है। फिलहाल इस वख्त स्थिति सामान्य हो गयी है। उधर गांव में तनाव बरकरार है। ऐहतेहित के तौर पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल बुला लिया गया है।