जूम्बा डांस में मस्ती के साथ फिटनेस भी हैः रोहित रेमो
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_174.html
जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज में स्थित डी.एक्टिवेट डांस क्लास में फिटनेस के दीवानों ने डांस का नया कान्सेप्ट जूम्बा फिटनेस किया। इसके तहत 17 वर्ष से लेकर 50 साल तक के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 21 दिवसीय समर कैम्प छोटे बच्चों को बालीवुड, कन्टेम्परी, युवाओं व महिलाओं को जूम्बा फिटनेस, एरोबिक्स की ट्रेनिंग दी गयी। जूम्बा के एक्सपर्ट रोहित रेमो व चांद अहमद का कहना है कि यह यूएस का फिटनेस प्रोग्राम है। इसमें कई डिग्री के डांस होते हैं तथा इसके तहत एक घण्टे में 500 से 800 कैलोरी तक बर्न होती है। इस फार्म में मस्ती के साथ लोग यह कसरत करते हैं। इसी तरह बालीवुड कोरियोग्राफर स्पेशलिस्ट सरफराज खान का कहना है कि इस इंस्टीट्यूट में छोटे बच्चों के अलावा युवाओं को बालीवुड के विभिन्न प्रकार के डांस की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें बालीवुड फ्री स्टाइल, कन्टेम्परी शामिल है। क्लास में आने वाले बच्चों, युवाओं, महिलाओं सहित अन्य के प्रति आभार जताते हुये डायरेक्टर राकेश निषाद व डीएस प्रिंस ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल मिलाकर यह लोगों के लिये फायदेमंद है। समर कैम्प में गोलू, एप्पल, वर्षा, युवराज, परी, रागी, सेजल, दीपू, राज, एकता सहित तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।