ईमानदारी और निर्भीकता का परिचय दे पत्रकार :

पांच विशिष्टजनों को किया सम्मानित
जौनपुर। स्वराज-ए- पूर्वान्चल हिन्दी साप्ताहिक के आठवें वर्ष गांठ शनिवार को कलेक्ट्रेट में स्थित पत्रकार भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर पांच विशिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया तथा पत्रकारिता का बदलता परिवेश नामक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा समाचार पत्र स्वराज-ए-र्पून्चल का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता में मानवता का समावेश होना चाहिए। सभी धर्मो का मूल इन्सानियत है। धर्म मजहब से पत्रकारों को ऊपर उठने की जरूरत है। शासन स्तर से पत्रकारों को और अधिक सुविधायें मिलनी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकारों ने सुझाव दिया कि पत्रकारिता के प्रति मर्यादा को कायम रखने की जरूरत है। पत्रकारों को ईमानदारी और निर्भीकता का परिचय देना चाहिए। जबकि ईमानदारी से पत्रकारिता करना कठिन है। इसमें बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ता है। वरिष्ठ पत्रकारों ने बताया कि देश की आजादी में अखबारों का विशेष योगदान रहा है। आज की पूंजीवादी व्यवस्था में छोटे अखबार निकालना कठिन है। पत्रकारिता की सुविधा के नाम पर मुम्बई, दिल्ली और लखनऊ वाले लाभ उठाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार वंचित रह जाते है। पत्रकार उत्पीड़न के मामले में जिले के सभी पत्रकारों को एकजुट होने की आवश्यकता है। सभी पत्रकार एक मंच पर आये और उत्पीड़न तथा छोटे अखबारों के उत्थान के लिए विचार विमर्श कर रणनीति बनायें। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर नाथ , चन्द्रेश मिश्र, कैलाश नाथ, ओम प्रकाश सिंह, दिनेश टण्डन को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित न रहने के कारण समाज सेवी राकेश श्रीवास्तव को उनके घर जाकर स्मृति चिंन्ह और अंगवस्त्रम देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन , विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश सिंह, डा0 पीसी विश्वकर्मा, त्रिभुवन नाथ दुबे, कैलाश नाथ रहे । अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेश मिश्र तथा संचालन सुशील वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन, ओम प्रकाश सिंह, कैलाश नाथ, डा0 पीसी विश्वकर्मा, सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। आगन्तुकों का स्वागत सम्पादक व प्रकाशक यादवेन्द्र दत्त दुबे मनोज ने किया। उन्होने विगत आठ वर्षो के संघर्षमय कार्यकाल की चर्चा किया । इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, जय प्रकाश मिश्र, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, विजय प्रकाश मिश्र, केके तिवारी , मुन्नी लाल, शंभू सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव , महेन्द्र गुप्ता, छोटे लाल सिंह, शमशी अजीज, राज बहादुर यादव, रामजी जायसवाल, एसबी सिंह, संजय शुक्ला, सुनील श्रीवास्तव, विजय तिवारी, बृजभूषण शुक्ला, अरूण सिंह, धु्रव जायसवाल, सुनील गुप्ता, कैलाश नाथ मिश्र, अखिलेश पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र दुबे एडवोकेट , छंगूलाल, वरूण शुक्ला, बादल यादव, सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।






Related

news 263735250008548735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item