भदोही में चाकू मारकर युवक की हत्या
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_163.html
भदोही । जिले के चौरी थाना क्षेत्र
में गुरुवार की रात अज्ञात हमलावरों ने रेडिमेड की दुकान पर काम कर रहे
एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
हत्या के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट
गयी है। इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि चौरी बाजार चकभुईधर निवासी
राजकुमार मोदनवाल का 22 वर्षीय पुत्र सूरज उर्फ सनी चौरी के स्टेशन रोड
स्थित एक रेडिमेड की दुकान पर काम करता था। आज शाम करीब 7ः30 बजे युवक से
बाजार के ही यूनियन बैंक के समीप एक चाट की दुकान पर कुछ लोगो से कहासुनी
हुयी। उसके बाद युवक को लेकर चौरी बाजार के ही बीआरसी स्कूल के समीप पहुंच
गये। वहीं युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। युवक के शरीर में तीन जगह
चाकू के गंभीर चोट लगे है। चाकू लगते ही युवक वहीं पर छटपटाने लगा तभी कुछ
लोग उसे बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गये। जहां चिकित्सको ने
हालत गंभीर बतायी। युवक को तुरन्त 108 एम्बुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह
राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। युवक की
हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। हालांकि इस
मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।