केराकत लूट काण्ड का पर्दाफास, दो गिरफ्तार, पिस्टल कारतूस बरामद

जौनपुर। पुलिस ने आज डबल मर्डर और केराकत लूट काण्ड का पर्दाफास करते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो बदमाशो के पास से एक पिस्टल एक देशी तमंचा ,पांच कारतूस ,लूट के चालिस हजार रूपये और एक मोटर साईकिल बरामद करने का दावा किया है।
एसपी रोहन पी कनय ने आज देर शाम पुलिस लाईन के मनोरंजन गृह में एक पत्रकार वार्ता के दरम्यान जानकारी दिया  कि बीते 18 मई को नकाबपोश बदमाशो ने केराकत थाना क्षेत्र के गोलाबाजार स्थित में आनंद सोनी के सोने चांदी के दुकान पर दिन दहाड़े धावा बोलकर लाखो रूपये के गहने और दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गये थे। इन बदमाशो को पकड़ने के लिए केराकत कोतवाल ,चंदवक थाने की पुलिस और क्राईम ब्रांच को लगाया गया था। ये तीनो टीम सर्विलांस  के जरिए अपराधियो को गिरफ्तार करने में  जुटी थी। आज दोपहर मुखवीर से सूचना मिला कि दो बदमाश वाराणसी से थानागद्दी बाजार जा रहे है। सूचना मिलते ही तीनो टीमें नाऊपुर  घी फैक्ट्री के पास घेरबंदी किया गया इसी बीच एक अपाची मोटर साईकिल पर सवार होकर दो लोग आते दिखाई पड़े उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे लेकिन पुलिस की जबरदस्त किले बंदी के कारण दोनो मौके से  गिरफ्तार कर लिए गये। तलासी लेने पर बदमाश सुबास यादव के पास से 32 बोर की पिस्टल चार जिन्दा कारतूस मिला  जबकि दूसरे बदमाश रजत विश्वकर्मा के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। दोनो के पास 40 हजार रूपये भी मिला है। पुलिस  ने कड़ाई से पुछताछ किया तो दोनो केराकत लूट काण्ड में शामिल होना तो स्वीकार किया है  साथ में दो माह पूर्व चंदवक थाना क्षेत्र में हुई दो युवक की हत्या करना भी कबूल किया।


Related

news 8186267216675962303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item