भदोही : पत्रकार के गोदाम में लगी आग से लाखों का माल खाक
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_138.html
भदोही। जिले के सुरियावां थाना
क्षेत्र के नेहरू नगर में स्थित पत्रकार अनिल वर्मा के दुकान में आग लगने
से लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। भीड़-भाड़ वाले इलाके के इस दुकान
में आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। आस पास के लोगो ने किसी तरह आग
पर काबू पाया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी पत्रकार
अनिल वर्मा की नेहरू नगर के वार्ड नं. 9 में ही वीडिओ मिक्सिंग व
इलेक्ट्रीक का गोदाम तथा उसी में उनकी ऑफिस और दुकान है। रात सभी
प्रतिष्ठान बंद कर लोग अपने-अपने घर चले गये। देर रात आस-पास के लोगो ने
दुकान से धुआं उठता देख उसकी सूचना पत्रकार अनिल वर्मा को दी। किसी तरह
दुकान का शटर खोलकर आग पर काबू पाया जा सका। दुकान व गोदाम में रखे
कम्प्यूटर, फ्रीज, कूलर तथा भारी मात्रा में कैसेट जलकर राख हो गये। अनिल
वर्मा के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगा है। जिसमें लगभग पांच लाख रूपये का
सामान जल कर राख हो गया ।