भदोही में तूफान ने मचायी तबाही चार की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_117.html
भदोही । ज़िले में बुधवार की भोर में आए तूफान ने तबाही मचा दिया । ज़िले की जहाँ संचार और बिजली व्यस्था ठप हो गयी । वहीँ पेड़ और पिलर के साथ छप्पर गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी । काफी तादात में जहाँ पेड़ उखड़ गए । वहीँ टीनशेड , छप्पर , खम्भे धराशायी हो गए । काफी संख्या में मवेशियों की मौत हुई
जिले के जिले के ज्ञानपुर कोतवाली के भिखारीपुर गाँव निवासी रामानुज पाण्डेय (80) की महुवा की डाल का पेड़ से टूट कर गिरने से मौत हो गयी। सूचना पर गाँव वालों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला । वह शौच से लौट रहे थे । दूसरी घटना इसी कोतवाली के सम्हईरजपुतानी गाँव में हुई । हरिगेन यादव (45) की मौत हो गयी । वह छप्पर में सोए थे । तूफान के दौरान वह गिर पड़ा । गोपीगंज थाने के सागररायपुर गाँव में जटा शंकर बिन्द (52) रात में घर के बाहर सोए थे । आँधी के दौरान बिजली के पोल पर पेड़ गिर पड़ा जिससे उसका एंगल टूट कर बिन्द के सिर में लगा जिससे उसकी मौत हो गयी । सुरियाव थाने के भीखमपुर गाँव में पेड़ गिरने से शिव कुमारी (39) पत्नी रामराज बिन्द की मौत हो गयी । बाहर सो रहे बच्चों को तूफान के बाद महिला सभी को घर में ले जा रही थी ।उसी दौरान पेड़ गिरने से मौत हो गयी । इसके अलावा गोपीगंज थाना क्षेत्र सरायजगदिश निवासी आलम बाबू पुत्र कल्लू शाह के परिवार के लिये आज की आंधी किसी भयावह से कम नही रही दोपहर बाद जब प्रकृति का कहर शुरू हुआ तो आलम बाबू का पूरा परिवार अपने घर में बैठ आँधी के ख़त्म होने का इन्तजार कर ही रही थी की तभी अचानक सरायजगदीश के पूर्व प्रधान हाजी छेदी शाह के ठीक बगल दाहिने तरफ स्थित स्कुल के आखिरी छत पर खड़ा पिलर भड़भड़ा के आलम बाबू के छत पर गिरा(बताते चले की जो पिलर आलम बाबू के घर पर गिरा ओ तीसरी मंजिल से पहली मंजिल पर गिरा,जिसके कारण काफी तेजी से गिरा ) पिलर गिरने की आवाज से पुरे परिवार में कोहराम सा माहौल बन गया लोग चिल्लाने लगे भूकंप आया भागो कोई इधर भाग रहा तो कोई उधर इतने में तो पिलर से आलम बाबू के पूरा छत पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और छत के ठीक निचे बैठी सलमा बेगम(34) पत्नी फिरोज शाह जो की आलम बाबू का पुत्र हैं उसके सर पर दीवाल की इंट जा गिरी और ओ चिल्लाने लगी तभी उसके दो बेटे तौकीफ़ और मुहर्रम जो की उसके पास ही थे उसने ऊपर भी गिरा जिससे तीनो घायल हो गए , आलम बाबू का कहना हैं की बड़ा ही भयावह मंजर था ऐसा मेरे जीवन में पहली बार हुआ उसने अपने पडोसी और हाजी छेदी को भला बुरा कहा और उनपर आरोप लगाया की इनका पिलर नीछे से पकड़ा ही नही था जिसके कारण गिरा और मेरा पूरा परिवार दूसरे घर में रहने को मजबूर हुआ।
जिले के जिले के ज्ञानपुर कोतवाली के भिखारीपुर गाँव निवासी रामानुज पाण्डेय (80) की महुवा की डाल का पेड़ से टूट कर गिरने से मौत हो गयी। सूचना पर गाँव वालों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला । वह शौच से लौट रहे थे । दूसरी घटना इसी कोतवाली के सम्हईरजपुतानी गाँव में हुई । हरिगेन यादव (45) की मौत हो गयी । वह छप्पर में सोए थे । तूफान के दौरान वह गिर पड़ा । गोपीगंज थाने के सागररायपुर गाँव में जटा शंकर बिन्द (52) रात में घर के बाहर सोए थे । आँधी के दौरान बिजली के पोल पर पेड़ गिर पड़ा जिससे उसका एंगल टूट कर बिन्द के सिर में लगा जिससे उसकी मौत हो गयी । सुरियाव थाने के भीखमपुर गाँव में पेड़ गिरने से शिव कुमारी (39) पत्नी रामराज बिन्द की मौत हो गयी । बाहर सो रहे बच्चों को तूफान के बाद महिला सभी को घर में ले जा रही थी ।उसी दौरान पेड़ गिरने से मौत हो गयी । इसके अलावा गोपीगंज थाना क्षेत्र सरायजगदिश निवासी आलम बाबू पुत्र कल्लू शाह के परिवार के लिये आज की आंधी किसी भयावह से कम नही रही दोपहर बाद जब प्रकृति का कहर शुरू हुआ तो आलम बाबू का पूरा परिवार अपने घर में बैठ आँधी के ख़त्म होने का इन्तजार कर ही रही थी की तभी अचानक सरायजगदीश के पूर्व प्रधान हाजी छेदी शाह के ठीक बगल दाहिने तरफ स्थित स्कुल के आखिरी छत पर खड़ा पिलर भड़भड़ा के आलम बाबू के छत पर गिरा(बताते चले की जो पिलर आलम बाबू के घर पर गिरा ओ तीसरी मंजिल से पहली मंजिल पर गिरा,जिसके कारण काफी तेजी से गिरा ) पिलर गिरने की आवाज से पुरे परिवार में कोहराम सा माहौल बन गया लोग चिल्लाने लगे भूकंप आया भागो कोई इधर भाग रहा तो कोई उधर इतने में तो पिलर से आलम बाबू के पूरा छत पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और छत के ठीक निचे बैठी सलमा बेगम(34) पत्नी फिरोज शाह जो की आलम बाबू का पुत्र हैं उसके सर पर दीवाल की इंट जा गिरी और ओ चिल्लाने लगी तभी उसके दो बेटे तौकीफ़ और मुहर्रम जो की उसके पास ही थे उसने ऊपर भी गिरा जिससे तीनो घायल हो गए , आलम बाबू का कहना हैं की बड़ा ही भयावह मंजर था ऐसा मेरे जीवन में पहली बार हुआ उसने अपने पडोसी और हाजी छेदी को भला बुरा कहा और उनपर आरोप लगाया की इनका पिलर नीछे से पकड़ा ही नही था जिसके कारण गिरा और मेरा पूरा परिवार दूसरे घर में रहने को मजबूर हुआ।