नेताओ के सवालो का जवाब देने में समाज कल्याण अधिकारी रही अव्वल, डीपीआरओ निकले फिसड्डी
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_113.html
जौनपुर। जनपद स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद के पी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में जनप्रतिनिधियों के मुख्य निशाने पर जल निगम आर ई ए एस और पंचायत राज्य विभाग रहा। इसमें सबसे ज्यादा हालत तो डीपीआरओ की खराब रही। वे बैठक में वेगैर किसी आकड़े के आने कारण उनकी जमकर किरकिरी हुई। हलांकि डीएम ने उन्हे फटकार लगाकर मामले को सम्भाल लिया। बैठक में नेताओ का जवाब देने में समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा अव्वल रही है।
दर असल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक डीआरडीए विभाग द्वारा बुलाई गयी थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जौनपुर के पी सिंह ने किया। बैठक की शुरूआत परियोजना अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने पिछली बैठक में उठायी गयी समस्याओ को बिन्दुवार प्रस्तुत किया साथ प्रगति रिर्पोट सदन के सामने प्रस्तुत किया। इस दरम्यान भाजपा नेता दीपचंद्र राम ने जल निगम विभाग से पुछा कि कितने हण्ड पम्प खराब है कितने रिबोर होने है। इस जल निगम विभाग द्वारा गोलमोल जवाब देने पर डीएम ने उन्हे जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर इसकी हार्ड कापी सभी सदस्यो को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उसके बाद सदस्यो द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनने वाले चार प्रमुख सड़के के हालत के बारे जानकारी चाही तो अधिशासी अभियंता ने ठीक उत्तर ने देने पर उन्हे डीएम ने फटकार लगायी। सबसे फिसड्डी रहे डीपीआरओ सदस्यो ने उनसे कितने गांव कितना शौचालय बनाया गया है उसका आकड़ा मांगा तो उनके पास कोई जवाब नही था। उनका उत्तर सुनते ही डीएम भड़क उठे उन्हे तुरन्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। थोड़ी देर में वे कार्यालय से आकड़ा मंगाकर सदन सामने पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत किया। अंत में सदस्यो ने विधवा पेंसन और बृध्दा पेंसन के बारे में समाज कल्याण अधिकारी से आकड़ा मांगा तो समाजकल्याण अधिकारी मीनाक्षी पूरी जानकारी दे दिया।
इस अवसर पर सांसद मछलीशहर राम चरित्र निषाद, एम0एल0सी0 विरेन्द्र चौहान, बृजेश सिंह प्रिन्सू विधायक प्रतिनिधि जीशान हैदर बबलू, शिमलानन्दन यादव, सदस्यगण दीपचन्द राम, राजेश यादव पुष्पा शुक्ला, सतीश सरोज आदि ने जनहित के प्रश्नों को सदन में उठाया जिसका उत्तर सम्बन्धित अधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विरेन्द्र चौहान, सांसद प्रतिनिधि मछलीशहर विजय चन्द्र पटेल, विधायक प्रतिनिधिगण जीशान हैदर बबलू, शिमलानन्दन यादव, सतीश सरोज, सदस्यगण दीपचन्द राम, कल्वेहसन, विनय सिंह, जितेन्द्र सिंह, पुष्पा शुक्ला, सतीश सरोज, भागवत पाण्डेय, सी0एम0ओ0 आर0के0 पोरवार, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, डी.एस.टी.ओ. रामनरायण यादव, डी0एफ0ओ0 ए.पी. पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, अधि.अभि. विद्युत एस.सी सोनोदिया, बीबी सिंह, सिचाई एस के सिंह, नलकूप चन्द्र शेखर सिंह आजाद, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह अन्य अधिकारीगण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
दर असल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक डीआरडीए विभाग द्वारा बुलाई गयी थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जौनपुर के पी सिंह ने किया। बैठक की शुरूआत परियोजना अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने पिछली बैठक में उठायी गयी समस्याओ को बिन्दुवार प्रस्तुत किया साथ प्रगति रिर्पोट सदन के सामने प्रस्तुत किया। इस दरम्यान भाजपा नेता दीपचंद्र राम ने जल निगम विभाग से पुछा कि कितने हण्ड पम्प खराब है कितने रिबोर होने है। इस जल निगम विभाग द्वारा गोलमोल जवाब देने पर डीएम ने उन्हे जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर इसकी हार्ड कापी सभी सदस्यो को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उसके बाद सदस्यो द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनने वाले चार प्रमुख सड़के के हालत के बारे जानकारी चाही तो अधिशासी अभियंता ने ठीक उत्तर ने देने पर उन्हे डीएम ने फटकार लगायी। सबसे फिसड्डी रहे डीपीआरओ सदस्यो ने उनसे कितने गांव कितना शौचालय बनाया गया है उसका आकड़ा मांगा तो उनके पास कोई जवाब नही था। उनका उत्तर सुनते ही डीएम भड़क उठे उन्हे तुरन्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। थोड़ी देर में वे कार्यालय से आकड़ा मंगाकर सदन सामने पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत किया। अंत में सदस्यो ने विधवा पेंसन और बृध्दा पेंसन के बारे में समाज कल्याण अधिकारी से आकड़ा मांगा तो समाजकल्याण अधिकारी मीनाक्षी पूरी जानकारी दे दिया।
इस अवसर पर सांसद मछलीशहर राम चरित्र निषाद, एम0एल0सी0 विरेन्द्र चौहान, बृजेश सिंह प्रिन्सू विधायक प्रतिनिधि जीशान हैदर बबलू, शिमलानन्दन यादव, सदस्यगण दीपचन्द राम, राजेश यादव पुष्पा शुक्ला, सतीश सरोज आदि ने जनहित के प्रश्नों को सदन में उठाया जिसका उत्तर सम्बन्धित अधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विरेन्द्र चौहान, सांसद प्रतिनिधि मछलीशहर विजय चन्द्र पटेल, विधायक प्रतिनिधिगण जीशान हैदर बबलू, शिमलानन्दन यादव, सतीश सरोज, सदस्यगण दीपचन्द राम, कल्वेहसन, विनय सिंह, जितेन्द्र सिंह, पुष्पा शुक्ला, सतीश सरोज, भागवत पाण्डेय, सी0एम0ओ0 आर0के0 पोरवार, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, डी.एस.टी.ओ. रामनरायण यादव, डी0एफ0ओ0 ए.पी. पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, अधि.अभि. विद्युत एस.सी सोनोदिया, बीबी सिंह, सिचाई एस के सिंह, नलकूप चन्द्र शेखर सिंह आजाद, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह अन्य अधिकारीगण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।