7 लाख बच्चों को पिलाई जायेगी पल्स पोलियों की खुराक

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला टास्क फोर्स पल्स पोलियों/मिशन इन्द्रधनुष/बीएसपीएम की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें डब्लूएचओ की डा0 रचना अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देश-विदेश में पोलियों के पी-1, पी-3 वायरल वाइरेस के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया साथ ही जिला जौनपुर के विभिन्न ब्लाकों में इस दिशा में किये गये कार्य की प्रगति अप्रैल से मई 2016 तक के आकड़े प्रस्तुत कर विकास खण्डवार जानकारी दिया। जिसमें शाहगंज, सोधी, मछलीशहर, बक्सा, धर्मापुर, सुईथाकला आदि विकास खण्डों में और अधिक ध्यान से कार्य करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने सीडीपीओ से विकास खण्डवार डाटा इन्ट्री की जानकारी चाही। मिशन इन्द्र धनुष का यह अभियान 7 जून से प्रारम्भ होकर 14 जून तक जनपद के 21 विकास खण्डों व नगर क्षेत्रों मे चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि 29 मई को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जिले के 1909 पोलियों बूथों पर 0 से 5 वर्ष के 703509 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए कुल 1218 टीमें, 5787 बूथ वैक्सीनेटर, जनपद में कुल अनुमानित आवासों की संख्या 694211, कुल टीम पर्यवेक्षक टीमें की संख्या 407 लगाई गयी है। 29 मई से 3 जून तक पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाकर घर-घर पोलियों की खुराक पिलाया जायेगा। उन्होंने इस कार्य में विभागीय एवं अन्य विभागीय वर्करों को लगाने का निर्देश दिया। एन.जी.ओ. के आप्रशिक्षित को कदापि न लगाया जाय। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों, उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय। हर-हालत में सभी में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाय। विशेषकर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.आर तिवारी, डा ए के शर्मा को विशेष रूचि लेकर कार्य कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीएमएस, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.के. सिंह, डा. रामप्यारे, प्रभारी बीएसए, प्रभारी डीपीओ, प्रभारी डीआईओएस रमाशंकर निषाद आदि उपस्थित रहे। 

Related

news 1462134429922515500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item