डबल मर्डर केश में पूर्व ब्लाक प्रमुख के डी सिंह समेत 6 पर मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2016/05/6_23.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के तरवां मोड़ के पास अज्ञात बदमाशो द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक कस्टेबल और एक ग्राम प्रधान के पति की हत्या करके नये पुलिस अधीक्षक को खुली चुनौती दे डाली है। दिन दहाड़े हुए डबल मर्डर से जहां पूरा जनपद थर्रा उठा है वही आक्रोशित जनता ने शव दोनो शव को चंदवक चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी रोहित पी कनय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशकत के बाद जाम को समाप्त कराकर दो शव को कब्जे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी व ग्राम प्रधान सोनी सिंह की तहरीर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास के लिए पुलिस की टीमे रवाना कर दी गयी है।
सोमवार को चंदवक थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव की प्रधान सोनी िंसंह के पति राधेश्याम सिंह 32 वर्ष अपने दोस्त पंकज सिंह निवासी भुईली के साथ अपने सेन्ट्रो कार से चंदव बाजार जा रहे थे। रास्त में तरवां मोड़ के पास पहले से घात लगाये बैठे पांच बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। पंकज मौजूदा समय में बलिया जनपद में दीवान पद पर तैनात थे। दोनो हत्या से पूरा जनपद थर्रा उठा है। सूचना मिलते ही एसपी खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित जनता को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। ग्रामीण विनय शर्मा साफ कहा कि इन दोनो हत्या पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ केडी सिंह के षडयंत्र पर बब्लू सिंह डब्लू सिंह मिथुन दादा और मयंक ने किया है।
एसपी रोहन पी कनय ने बताया कि सूचना मिलते ही मै खुद मौक पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। परिजनो की तहरीर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख केडी सिंह समेत 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेगें।
दिन दहाड़े हुई डबल मर्डर की सूचना मिलते ही डीएम भानुचंद्र गोस्वामी आईजी वाराणसी एस के भगत मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद एसपी को जल्द से जल्द बदमाशो की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया।