26 दिन से धरने पर बैठे वृद्ध की कोई नहीं ले रहा सुधि

   जौनपुर। पिछले 26 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा पीड़ित वृद्ध अब भूख हड़ताल करेगा, क्योंकि उसके द्वारा दी गयी चेतावनी तिथि यानी 29 मई आ गयी। उक्त पीड़ित जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी रामदेव यादव है। उसके अनुसार उप श्रमायुक्त वाराणसी द्वारा प्रेषित उपादान धनराशि 1 लाख 31 हजार 632 रूपये निर्धारित की गयी है जिसकी वसूली छोटे लाल सेठ निवासी हरलालका रोड थाना शहर कोतवाली से होनी है लेकिन वसूली नहीं की जा रही है। इसी से आहत पीड़ित रामदेव यादव बीते 2 मई को कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दिया कि वसूली टीम में शामिल उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब द्वारा 28 मई तक वसूली नहीं की गयी तो वह 29 मई से भूख हड़ताल शुरू कर देगा। इस बाबत उसने उपजिलाधिकारी सदर, आरक्षी अधीक्षक जौनपुर, उप श्रमायुक्त वाराणसी, राजस्व मंत्री व मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया है।

Related

news 7134833102751735210

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item