शाहगंज में शुरू हुआ 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर
https://www.shirazehind.com/2016/05/25_28.html
जौनपुर। जन-जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ रहने के साथ योग के क्षेत्र में रोजगार को सृजित करने के उद्देश्य से पतंजलि योगपीठ व आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योग समिति शाहगंज द्वारा शनिवार से उत्सव वाटिका में 25 दिवसीय सह-योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। योग के क्रियात्मक और सैद्धान्तिक पक्षों का प्रशिक्षण प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति, कृष्ण मुरारी आर्य व लाल बहादुर योगी द्वारा कराते हुये इसके विविध पहलुओं का मानवीय संवेदनाओं पर पड़ने वाले प्रभावों को भी बताया गया। क्रियात्मक अभ्यासों के क्रम में साधकों को स्वस्थ व हर पल खुशहाल रहने के लिये योगिग-जागिंग, सूर्य नमस्कार सहित विविध प्रकार के आसनों सहित भस्त्रिका, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी तथा उद्गीथ प्राणायामों को कराते हुये ध्यान और योग निद्रा का अभ्यास कराया गया। शिविर में मनोज योगी, विरेन्द्र योगी, हौंसला प्रसाद, डा. आरसी विश्वकर्मा, अनिल मोदनवाल, विजय शंकर पाण्डेय, डा. प्रेमचन्द, डा. राजकुमार, अन्नपूर्णा गुप्ता, किरन यादव, शिवकुमार, राजदेव उपस्थित रहे।