भदोही : पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास , 20 पुलिसकर्मी सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/05/20_27.html
भदोही । ज़िले के पुलिस अधीक्षक अरविन्द पाण्डेय ने पुलिस लाइन ज्ञानपुर में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान अच्छे टर्न आउट पर 20 कर्मचारियों को रिवार्ड दिया गया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग किया गया ।
अधीक्षक के निर्देशन में बलवा ड्रिल तथा दंगा नियन्त्रण मय हेल्मेट डंडा बाडी प्रोटेक्टर सहित एण्टी राइट गन, टीयर गैस गन, चिली (मिर्ची) बम, तथा 12 बोर पम्प एक्षन गन तथा ब्रज वाहन से इलेक्ट्रानिक सेल को चला कर दिखाया गया । तथा परेड में कर्मचारियों द्वारा हैण्डलिंग व चलाने का अभ्यास कराया गया। महिला कर्मचारियों द्वारा भी हैण्डलिंग व चलाने का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह पुलिस का दंगा को नियन्त्रित करने का सबसे अच्छा व सार्थक साधन है। परेड समाप्त के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम बैरक का निरीक्षण कर पुलिस लाईन मेस, फायर सर्विस मेस, फायर सर्विस, परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया। उसके उपरान्त क्वार्टर , शस्त्रागार, कार्यालय, स्टोर का निरीक्षण किया गया। आदेश कक्ष में रजिस्टर पेशी) के दौरान 4 पुलिस वालों को सम्मानित किया गया । बाबूलाल,भगवान यादव, रामपति यादव, नरेन्द्र प्रसाद शुक्ला के अच्छे टर्न आउट पर रिवार्ड दिया गया।
परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर द्वारा बताया गया चेंकिग के दौरान संदिग्ध वाहनों का पीछा करते समय सतर्क रहें और यदि वाहन पकड में आ जाये तो तत्काल वाहन सवार को हैंड सप कराकर उनकी तलाशी लें, फिर सतर्कता से वाहन की तलाशी लें। संदिग्ध घरों की तलाशी में उ0नि0 या उससे उच्च अधिकारी के नेतृत्व में ही ली जाये। यदि घर की तलाशी
में घर का स्वामी न लेने दे ंतो वैधानिक कार्यवाही करते हुये कार्यवाही करें, और तलाशी लेते समय महिलाओं की तलाशी महिला आरक्षी द्वारा ही ली जाये। घरों की तलाशी लेते समय वीडियों ग्राफी अवश्य करायें।
में घर का स्वामी न लेने दे ंतो वैधानिक कार्यवाही करते हुये कार्यवाही करें, और तलाशी लेते समय महिलाओं की तलाशी महिला आरक्षी द्वारा ही ली जाये। घरों की तलाशी लेते समय वीडियों ग्राफी अवश्य करायें।