अभिनव विद्यालय के लिए डीएम ने दिया अपना 15 दिन का वेतन
https://www.shirazehind.com/2016/05/15.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के 210 अभिनव विद्यालय के रूप में सौदर्रीकरण हेतु खण्ड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक लिया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों से अभिनव विद्यालय के आधार भूत संरचना एवं हर बच्चे का हर महीने का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के सम्बन्ध में चर्चा किया। बीएसए गजराज यादव ने बताया कि इस कार्य में समुदाय के लोगों का सहयोग काफी अच्छा मिल रहा है जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में डेस्क एवं बेंच एक समान मानक के अनुसार तैयार कराने के लिए स्वयं 15 दिन का वेतन जिससे 21 बेंच एवं डेस्क तैयार कराकर हर विकास खण्ड के एक विद्यालय में मॉडल के रूप में दिया जायेगा। इसीप्रकार जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गजराज यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार, धनन्जय सिंह, ममता सरकार, संजीव सिंह, रूद्ध प्रताप यादव, आशीष पाण्डेय, रामाकान्त राम, राज नारायण पाठक, शैलपति यादव, चन्द्र शेखर यादव, शिव शंकर मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, महेन्द्र मौर्य, गुलाबचन्द्र, वंशीधर पाण्डेय आदि ने भी आधे माह का वेतन डेस्क एवं बेंच के लिए देने को कहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर 210 अभिनव विद्यालयों में अभिभावक सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें 26 मई को पूर्वान्ह 9ः30 बजे करंजाकला विकास खण्ड के ककोर गहना विद्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों से भी इस अभिनव विद्यालय के लिए सहयोग के लिए वार्ता करेगे।