कट्टे की मुठिया से मारकर 12000 की लूट
https://www.shirazehind.com/2016/05/12000.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकोनी राजेपुर मार्ग पर बुधवार की रात्रि मे बदमाशों ने कट्टे की मुखिया से मारकर एक व्यक्ति को घायल कर ₹12000 लूट लिए बताते हैं कि अमर बहादुर सिंह पुत्र लालमन सिह निवासी बिजयीपुर अपने घर से वाराणसी गए हुए थे वाराणसी से घर वापस आते समय रात्रि में लगभग 9:00 बजे बस द्वारा सरकोनी बाजार में उतर कर राजेपुर मार्ग पर साईं मंदिर के पास पहुंचे थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पहुंचे और अमर बहादुर का मोबाइल तथा ₹12000 लूट लिए विरोध करने पर कटटे की मुठिया से मारकर घायल कर दिया भुक्तभोगी ने घटना की सूचना स्थानी थाने पर दिया पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई तथा अमर बहादुर सिंह का इलाज व डाक्टरी मुवायना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।