11 हजार की लाइन का तार टूटकर 440 पर गिरा, मचा हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2016/05/11-440.html
``
जौनपुर। जफराबाद कस्बे के दरीबा मोहल्ले से सट कर गये 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में शुक्रवार की सुबह 9 बजे अचानक आग लग गयी। पहले तो तार जला फिर टूटकर उसी के नीचे से गये 440 वोल्ट के घरेलू सप्लाई के तार पर गिर पड़ा। इस पर ट्रांसफार्मर सहित दरीबा मोहल्ले में चल रहे विद्युत के सामान धू-धू कर जलने लगे। उस समय विनय जायसवाल जो कूलर के सामने सोये थे, कूलर से आग निकलने पर चपेट में आ गये। मानिक चन्द्र जायसवाल व आशा गिरि जो बोर्ड की स्विच आन कर रही थी, बिजली ने उन्हें दूर झटक दिया। सभी लोग सुरक्षित हैं परन्तु सभी घरों के बिजली के घरेलू मशीनें जल गयीं। बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति कटवायी गयी। सभासद शीतला प्रसाद गिरि, तेज बहादुर गिरि, राजेश जायसवाल, पन्ना लाल, प्रसिद्ध नारायण, लालमणि सिंह, रविकांत गिरि, अनिल गिरि, प्रदीप मौर्या आदि ने जर्जर हो चुके पुराने 11 हजार तार के बदलने की मांग किया है।