कुश्ती का अखाड़ा हो या परीक्षा परिणाम सभी में यादव समाज अव्वल: डा0 ब्रजेश यदुवंशी
https://www.shirazehind.com/2016/05/0_22.html
जौनपुर। शनिवार को घोषित हुए सीबीएससी बोर्ड की इण्टर की परीक्षा परिणाम में निधि यादव ने जिले में टाॅप किया है आशुतोष यादव तीसरा और अनुज यादव 12 वां स्थान प्राप्त किया है। इन बच्चो की प्रतिभाओ को अखिल भारतीय यादव महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 बृजेश यदुवंशी ने सलाम करते हुए अपने स्वजाति छात्र-छात्राओ से आवाह्न किया कि इन तीनो छात्रो को अपना आर्दश मानकर पढ़ाई करके अपने कुल समाज और देश का नाम रौशन करे।
डा0 बृजेश ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती वह हर आने वाली तुफान से टकराकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर ही लेती है। इस लिए हमारे समाज के लोग आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है। कुश्ती का अखाड़ा हो या आईएएस पीसीएस का परीक्षा परिणाम सभी में यादव विरादरी के लोग अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे है। अब हमारे समाज की महिलाएं भी समाज में कंधा से कंधा मिला रही है यह हमारे समाज और देश की तरक्की मार्ग प्रसस्थ कर रही है।
डा0 बृजेश ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती वह हर आने वाली तुफान से टकराकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर ही लेती है। इस लिए हमारे समाज के लोग आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है। कुश्ती का अखाड़ा हो या आईएएस पीसीएस का परीक्षा परिणाम सभी में यादव विरादरी के लोग अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे है। अब हमारे समाज की महिलाएं भी समाज में कंधा से कंधा मिला रही है यह हमारे समाज और देश की तरक्की मार्ग प्रसस्थ कर रही है।