प्राइमरी के बच्चों ने इंग्लिश में "We shall overcome" गीत प्रस्तुत किया तो सब रह गए आश्चर्य चकित
https://www.shirazehind.com/2016/04/we-shall-overcome.html
जौनपुर प्राथमिक व पूर्व प्राथमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर सुइथाकला ब्लाक
में निकली सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत रैली निकली गई। रैली को हरी झंडी दिखा कर
ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर
मिश्र जी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को
पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
दहेज प्रथा पर गीत नाटक के माध्यम से बच्चों ने सबको द्रवित कर दिया।
प्राइमरी के बच्चों ने इंग्लिश में "We shall overcome" गीत प्रस्तुत किया
तो एक बार सब आश्चर्यचकित रह गए। एक के बाद एक कार्यक्रम ने समां बांध
दिया। विद्यालय में पुस्तकालय का शुभारम्भ वरिष्ठ ए बी आर सी पाठकजी
द्वारा सम्पन हुआ। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश सिंह जी ने
बच्चों के हो रहे सर्वांगीण विकास को सराहा। दुष्यंत मिश्र ने शिक्षको
के योगदान की तहेदिल से शुभकामनाएं दी। नरेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यालय
के विकास की प्रशंसा की और हर सम्भव मदद देने का वादा किया। इस अवसर पर
रणविजय सिंह, महेश, अनुपमा अग्रहरि, संगीता, प्रदीप आदि शिक्षको ने
विद्यालय परिवार व बच्चों की प्रशंसा की।विद्यालय के सभी गुरुजनो को बधाई
दी गयी।