D.M ने दिया दो अधिकारियो का वेतन रोकने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2016/04/dm_76.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में आज सायं 5 बजे राष्ट्रीय निर्वाचन नामावलियों के
परिशोधन अभियान के समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान मे चल
रहे मतदेय स्थलों के समायोजन एवं बूथ लेबिल अधिकारियों के प्रशिक्षण की
समीक्षा की गयी तथा दिनांक 4 अप्रैल 2016 से बूथ लेबिल अधिकारियों के घर-घर
सत्यापन किये गये डुप्लीकेट नामों जेन्डर रेशियों तथा इ पी रेशियों के
सम्बन्ध में मतदेय स्थलवार कार्य की भी समीक्षा की गयी। बैठक में निर्वाचन
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 368 मुंगराबादशाहपुर एवं 371 जफराबाद के अनुपस्थित
रहने पर नराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उनके वेतन रोकने हेतु
निर्देशित किया। गत निर्वाचनों में 50 प्रतिशत से कम पडे मतदान वाले मतदेय
स्थलों के सम्बन्ध में सूची उपलव्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा
निर्देशित किया गया तथा कार्यो की समीक्षा हेतु अगली बैठक दिनांक 8 अप्रैल
2016 का नियत किया गया। इस अवसर पर सभी एस0डी0एम0 एवं तहसीलदार उपस्थित रहे
।
JAUNPUR CITY ME NALI SAFAYEE 4 MAHEENE SE NAHI HO RAHA RUHATTA ME NAGARPALIKA ADHIKARI KA BHI VETAN KATA JAYE
जवाब देंहटाएंDM A/C ME HAR MOHALLE KA COMPLAINT DIRECT PUBLISH HO
जवाब देंहटाएं