D.M ने ली अधिकारियो की क्लास

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा किया तथा सभी को लक्ष्य के सापेक्ष, प्रदेश मानक के अनुसार प्रगति लाने का निर्देश दिया। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पीके मिश्रा को सभी कार्यो में प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीबीओ डा0 विरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया कि पशुओं के टीकाकरण की प्रतिदिन समाचार पत्रों में ग्रामवार सूचना प्रकाशित कराये। कामधेनु, मिनी कामधेनु का शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में बक्शा, करंजाकला, महराजगंज, मुगराबादशांहपुर, शाहगंज, सिकरारा, सुईथाकला में प्रगति खराब होने पर अधि.अभि. को व्यक्तिगत ध्यान देकर प्रगति लाने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्थाओं को समय से गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्रभारी बीएसए को व्यक्तिगत ध्यान देकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिय। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा द्वारा आधार कार्ड का लक्ष्य न पूर्ण करने पर डीएसटीओ रामनारायण यादव को कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह को निर्देशित किया कि कोटेदारों द्वारा परिवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में ही खाद्यान वितरण कराये। सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से सभी कार्य गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराये। एक सप्ताह के अन्दर आधार कार्ड की सूची ग्रामवार तैयारकर सफाई कर्मचारियों से शतप्रतिशत बनवाने का निर्देश दिया। 50 लाख रू0 से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यो की समीक्षा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों की गुणवत्तायुक्त समय से कार्य कराने का निर्देश दिया। डीपीओ पवन यादव को निर्देशित किया कि छः माह में हर हालत में अति कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने का निर्देश दिया। अधि.अभि./सहायक अभि. आरईएस को करंजाकला में समय से कार्य न पूर्ण करने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सभी अधिकारी डा0 राममनोहर लोहिया ग्राम में 15 अप्रैल तक अपने कार्य हर हालत में पूर्ण करे। कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि छात्रवत्ति बच्चों के खाते में भेज दी गयी है। डीएम ने डूडा अधिकारी एमपी सिंह को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था द्वारा उपभोग प्रमाण-पत्र लेकर द्वितीय किस्त जारी करे। समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों के आधार कार्ड की सूचना तत्काल मगॅवाने का निर्देश डीएसटीओ रामनारायण यादव को दिया। स्वच्छ शौचालय के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश डीपीआरआ चूरनराम को दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन सम्बन्धित विवादों के लिए डीडीओ तेज प्रताप मिश्र को निस्तारण करने के लिए नामित किया गया है। सभी अधिकारी लोहिया ग्राम की कार्ययोजना 11 अप्रैल तक डीडीओ को अवश्य उपलब्ध कराए। राज्य पोषण मिशन के तहत बुधवार एवं शनिवार को नामित अधिकारी जॉचकर सात बजे तक कैम्प कार्यालय में सूचना उपलब्ध कराये। सभी अधिकारियों को जिला योजना में कराये गये कार्यो की सूचना 10 अप्रैल तक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, पीडी तेजप्रताप मिश्र, डीएफओ एपी पाठक, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, अधि.अभि. विद्युत एससी सोनौदिया, सिचाई एसके सिंह, जलनिगम एमआई अन्सारी, एमए किदवई उपस्थित रहे।   

Related

news 4118256182281441175

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item