भदोही डीएम ने दिया निर्देश अफसर समय से पूरा करें विकास कार्य

भदोही। डीएम विकास कार्यों को लेकर सख्त हैं । बुलायी गयी मीटिंग में कार्यदायी  संस्थाओ आधे-अधूरें निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है । कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त तथा पारदर्शिता के साथ हो। इस बात पर खास बल दिया । शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाये, जनपद में खराब यान्त्रिक और विद्युत दोष से पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक कराने को कहा है । जिलाधिकारी  प्रकाश बिन्दु ने कलेक्टेªट सभागार में विकास कार्यो की बैठक के दरम्यान सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को यह नसीहत दी है।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं निर्माण एजेन्सी अधिशासी अभियन्ताओं को हिदायत दी कि निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये, अन्यथा कड़ी कार्यवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारी को पंजीकरण कार्य की प्रगति खराब होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी चेतावनी दी है, कि पंजीकरण कार्य समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन कराकर प्रगति लाये। जिलाधिकारी ने समाजवादी पंेशन योजना के अधिक से अधिक पात्र लोगो को लाभान्वित कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को चिन्हित कर फार्म वितरण कराये। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यदायी संस्थाओ को सम्बन्धित कार्यो के अपने-अपने विभागों के अबतक हुए कार्यो का प्रगति फोटोग्राफ्स सहित बुकलेट 5-5 प्रति तैयार करा ले। उन्होने उद्यान विभाग की योजना बागवानी मिशन, पुष्प बीज वितरण, प्याज बीज वितरण, लाभार्थियों की सूचि उपलब्ध कराने के साथ कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कामधेनु और मिनीकामधेनु योजना के अबतक के कार्यो के प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते  हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि इस महत्वाकांक्षी योजना को समय सीमा के भीतर लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराये। यह भी कहे इस कार्य में कही से भी किसी भी स्तर पर लापारवाह को गम्भीरता से लिया जायेगा।  उन्होने समीक्षा के दरम्यान सी और डी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों को तत्काल स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिया।सभी अधिकारी अपने दायित्वों का वखूवी निर्वहन करे। उन्होने कहा कि जो हैण्डपम्प रिवोर योग्य उन्हे जल्द से जल्द ठीक करा ले। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
  

Related

news 8118958193130948047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item