दो पक्षो में जमकर मारपीट, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गडउर गांव में आज धर्म परिवर्तन को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट की वारदात  से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग थाने पहुंचकर धर्म परिवर्तन कराने वाले के विरूध मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। पुलिस की  तफ्तीश में वारदात के पीछे धर्म परिवर्तन नही बल्की जमीनी विवाद सामने आया है। पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में एक बाईक पर सवार तीन युवक सैदपुर गड़उर गांव पहंुचकर सायमोल नामक युवक पर धर्म परिवर्तन कराने का अरोप लगाकर जमकर पिटाई करने के उसे पकड़कर थाने ले गये। दिनदहाड़े हुई मारपीट  और अपरहण की खबर मिलते ही  पूरे इलाके में दहशत व्याप्त हो गया।लोग थाने पर सूचना दिया तो पता चला कि उसका अपहरण नही हुआ है बल्की थाने पर लाया गया। उधर धर्म  परिवर्तन की खबर मिलते ही  भाजपा नेता डा0 हरेन्द्र सिंह रोहित सिंह समेत हिन्दू संगठन से जुड़े दर्जनो लोग थाने पहुंचकर आरोपी  के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के आरोप मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच की गयी तो मारपीट के पीछे धर्म परिवर्तन नही बल्की  जमीनी विवाद सामने आया है। फिलहाल दोनो पक्षो  की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related

news 2451708794723975550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item