दीवानी अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिये अधिकारी नामित
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_96.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिये मंगलवार को सर्वसम्मत से प्रेमशंकर मिश्र, संतोष श्रीवास्तव व वीडी सिंह को चुनाव अधिकारी नामित किया गया। इस बाबत संघ के साधारण सभा की बैठक सभागार में अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। साथ ही अगले चुनाव के लिये उपरोक्त वरिष्ठ अधिवक्ताओं को चुनाव अधिकारी नामित किया गया। बैठक का संचालन करते हुये संघ के मंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह ने बताया कि चुनाव के तिथि की घोषणा उपरोक्त तीनों चुनाव अधिकारी करेंगे।