सद्भावना स्वयं सहायता समूह की नयी टीम ने ली शपथ
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_959.html
जौनपुर। सद्भावना स्वयं सहायता समूह का शपथ ग्रहण समारोह नगर के ओलन्दगंज स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुआ जहां संस्थापक विजय शंकर श्रीवास्तव ने अध्यक्ष मो. तारिक सिद्दीकी के अलावा सचिव राजित त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव को प एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस मौके पर संस्थापक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज समूह के माध्यम से छोटी पूंजी को वृहद रूप में परिवर्तित करके पूर्ण मेहनत व ईमानदारी से अर्थ जगत में रोशनी पैदा की जा सकती है। इसके अलावा अध्यक्ष श्री सिद्दीकी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर अम्बरीश साहू, राकेश गुप्ता, महेन्द्र पटेल, राजेश श्रीवास्तव, कुमार गौरव, मनोज विश्वकर्मा, संतोष सेठ, टेम्पू सेठ के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।