श्रम विभाग ने मुक्त कराए दो बाल श्रमिक, दोनो बच्चे पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी

भदोही। गुरूवार को श्रम विभाग ने एक कालीन बुनाई लूम पर छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। दोनों बाल श्रमिकों से 14-14 घंटे कालीन बुनाई का काम लिया जा रहा था। मुक्त कराए गए दोनों बाल श्रमिक पंश्चिम बंगाल के मालदा जिले निवासी हैं। 
प्रभारी सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल ने बताया कि उन्हे फोन पर सूचना मिली थी कि चौरी थाना क्षेत्र के वेदमनपुर में एक कालीन बुनाई सेंटर पर बाल श्रमिकों से कालीन बुनाई का काम लिया जा रहा। सूचना के आधार पर श्रम विभाग ने पुलिस आैर प्रशासनिक अफसरों के साथ लूम पर छापे मारी की गयी जहां बच्चे काम करते हुए पाए गए। छापे के दौरान लूम का संचालक मौके से गायब मिला। वहीं दोनों बाल श्रमिकों को मुक्त करा कर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। तकनीकी कारणों के से बच्चों का मेडिकल न होने पाने पर उन्हे वाराणसी की गुडि़या सेवा संस्थान को अग्रिम कार्रवाई तक देख रेख के लिए सुपुर्द किया गया है। उन्होने बताया कि जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरा कर लूम संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और बच्चों को उनके परिवार को सुपुर्द किया जायेगा। वहीं कालीन बुनाई सेंटर मुक्त कराए गए बच्चों ने बताया कि 15 दिन पहले ही उन्हे उनका एक रिश्तेदार यहां लेकर अाया था और इनसे यहां 14-14 घंटे तक कालीन बुनाई का काम कराया जाता था। एक बच्चें ने बताया कि जब उसने यहां अच्छा न लगने की बात कही तो उसके साथ मारपीट भी की गयी।

Related

news 1764327619146528351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item