इस दिन इस ब्लाक पर बनेगा विकलांग प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_937.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी निर्देशानुसार
मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि विकलांग प्रमाण-पत्र
बनाने हेतु विकास खण्डों में कैम्प आयोजित किया गया है इस अवसर पर आधार
कार्ड का भी कैम्प आयोजित किया जायेगा। जिसमेें विकास खण्ड डोभी में 2 मई
2016, केराकत में 3 मई, मुफ्तीगंज में 4 मई, धर्मापुर में 5 मई, करंजाकला
में 6 मई, शाहगंज में 7 मई, सुईथाकला 10 मई, जलालपुर 11 मई, सिरकोनी में 12
मई, बक्शा में 13 मई, बदलापुर में 16 मई, महराजगंज में 17 मई, सुजानगंज
में 18 मई, मछलीशहर में 19 मई, मुंगराबादशाहपुर में 20 मई, मड़ियाहूॅ में 23
मई, रामनगर में 24 मई, रामपुर में 25 मई, बरसठी में 26 मई, खुटहन में 27
मई, सिरकोनी में 28 मई 2016 को आयोजित किया जायेंगा। उन्होंने सभी ग्राम
वासियों से अपील किया है कि कैम्प में पहुॅचकर विकलांग प्रमाण-पत्र/आधार
कार्ड बनवाये। सभी खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड के क्षेत्रीय कर्मचारियो
अपने क्षेत्र में विलांगों का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैम्प में लाने
का सहयोग करे । जिला विकलांग अधिकारी राजेश सोनकर ने ग्राम प्रधान से अपील
किया है कि अपने ग्राम वासियों को इस अवसर का लाभ उठाने में मदद करे।