डीएम ने मतदेय स्थलों के समायोजन एवं बूथ लेबिल अधिकारियों के प्रशिक्षण की किया समीक्षा
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_91.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय निर्वाचन नामावलियों के परिशोधन अभियान के
समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक
सम्पन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान मे चल रहे मतदेय स्थलों के
समायोजन एवं बूथ लेबिल अधिकारियों के कार्यो मे तेजी लाने का निर्देश दिया।
दिनांक 4 अप्रैल 2016 से बूथ लेबिल अधिकारियों के घर-घर सत्यापन किये गये
डुप्लीकेट नामों जेन्डर रेशियों तथा इ पी रेशियों के सम्बन्ध में मतदेय
स्थलवार कार्य की भी समीक्षा किये। जिलाधिकारी ने गत निर्वाचनों में 50
प्रतिशत से कम पडे मतदान वाले मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में सूची उपलव्ध
कराये जाने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारीयों
ने त्रुटिरहित सूची के सम्बन्ध मे व डबल नाम के संशोधन व संवेदनशील बूथ आदि
बिन्दुओं पर जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर ए.डी.एम. द्वय रजनीश
चन्द्र, राम सिंह नगर मजिस्ट्रेट उमाकान्त ़ित्रपाठी, डिप्टी कलेक्टर रिंकी
जायसवाल, प्रियंका सिंह सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित
रहे ।