सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, साथी बाल-बाल बचा

  जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गयी। साथ ही उनके साथी को मामूली चोटें आयीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के मोमिनपुर (रामनगर) गांव निवासी आनन्द सिंह 37 वर्ष जो बलरामपुर जिले में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे, बीती रात लगभग 11 बजे स्विफ्ट डिजायर से जौनपुर शहर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उपरोक्त स्थान के समीप स्थित राजकीय विपणन गोदाम के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर पलट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि आनन्द की गाडी कई बार पलटी थी। इस हादसे में आनन्द की मौत हो गयी जबकि उनकी गाड़ी में बैठे गांव के ही विनोद प्रकाश सिंह को मामूली चोटें आयीं। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष बक्शा विनोद यादव ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

Related

news 6677980788906572744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item