भदोही पुलिस ने चार वाहन चोरों से बरामद की चार मोटरसाइकिलें
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_856.html
भदोही । भदोही पुलिस को उस समय बड़ी
सफलता मिली जब जिले के सुरियावा थाने की पुलिस ने चार वाहन चोरों को
गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद किया । पुलिस
ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की
घोषणा की है । सुरियावां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। जब शाम चार बजे के
करीब गस्त व तलाशी के दौरान भदोही - दुर्गागंज पर कौड़र गेट के पास
मुखबीर की सूचना पर चार चोरी के वाहन के साथ पकड़े गए । बरामद वाहनों में
से एक वाहन मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सीडी डिलक्स नं0 यू0पी0 66 पी0 6133 व
दूसरा वाहन हीरो होण्डा फैसन प्लस नं0 यू0पी0 65 ए0बी0 3655 बरामद है।
दोनों वाहन कैण्ट वाराणसी से चुराए गए थे । पुलिस का दावा है कि अभियुक्तों
ने जनपद में सक्रिय अन्य वाहन चोरों और अपराधियों के विरूद्ध महत्वपूर्ण
जानकारी दी है जिस पर टीम गठित कर दबिश की कार्यवाही जारी है।पुलिस ने जिन
आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उसमें सोनू वर्मा उर्फ संदीप पुत्र गुलाब
निवासी रामबाग,सुरियावां , गोलू उर्फ शिवा वर्मा सुरेश वर्मा निवासी बड़ा
तलाब थाना सुरियावां। दोनों के कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो होण्डा सी0डी0
डीलक्स यू0पी0 66 पी- 6133 चेचिस नं0 05जी 29एफ 30349, इन्जन नं0 05जी 29 ई
30639
के पास बरामद हुई है । सोनू के पास से एक मास्टर चाभी बरामद की गयी है।तीसरे आरोपी तेजबहादुर सरोज पुत्र बिरजू सरोज निवासी ग्राम भटेवरा थाना सुरियावां का निवासी है । जबकि चौथा पिन्टू उर्फ संजय पुत्र कृष्णा वर्मा निवासी रामबाग सुरियावां का रहनेवाला है । पुलिस के अनुसार इन दोनों के पास हीरो होण्डा फैसन प्लस नं0 यू0पी0 65 ए0बी0 3655, चेेचिस नं0 07डी09सी3231, इन्जन नं0 07डी08एम43752 पास से बरामद हुयी है । इस सफलता में एसओ सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना , एसआई शमसाद अंसारी, एसआई जितेन्द्र यादव के अलावा कांस्टेबल सुभाष चैहान, हौसिला नन्द यादव, उमेश सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार देव, हैदर अली खाॅ ने सराहनीय कार्य किया है । पुलिस अधीक्षक भदोही ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
के पास बरामद हुई है । सोनू के पास से एक मास्टर चाभी बरामद की गयी है।तीसरे आरोपी तेजबहादुर सरोज पुत्र बिरजू सरोज निवासी ग्राम भटेवरा थाना सुरियावां का निवासी है । जबकि चौथा पिन्टू उर्फ संजय पुत्र कृष्णा वर्मा निवासी रामबाग सुरियावां का रहनेवाला है । पुलिस के अनुसार इन दोनों के पास हीरो होण्डा फैसन प्लस नं0 यू0पी0 65 ए0बी0 3655, चेेचिस नं0 07डी09सी3231, इन्जन नं0 07डी08एम43752 पास से बरामद हुयी है । इस सफलता में एसओ सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना , एसआई शमसाद अंसारी, एसआई जितेन्द्र यादव के अलावा कांस्टेबल सुभाष चैहान, हौसिला नन्द यादव, उमेश सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार देव, हैदर अली खाॅ ने सराहनीय कार्य किया है । पुलिस अधीक्षक भदोही ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।