देहाती इलाका जंगली सुअर के आतंक से परेशान, नगरीय इलाके में देशी सुअर ने किया लोगा का जीना मुहाल
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_83.html
जौनपुर। देहात का इलाका जंगली सुअर के आतंक से परेशान है तो नगरीय इलाके में देशी सुअर लोगो का जीना मुहाल कर दिया है। यह जानवर जहां अपने चारे की तलास में गलियों की नालियां को तोड़कर गढ्ढे में तब्दील करने के साथ ही पूरे इलाके में गंदगी फैला दे रहे है वही सुअर पालको की खमियों के चलते अब पड़ोसी पड़ोसी आपस दुश्मन बन जा रहे है। इसकी बानगी देखने को मिली आज डीएम एसपी आफिस से चंद कदम की दूरी पर स्थित विकास भवन के पीछे। यहां पर आवारा सुअर को भगाने के चक्कर में एक युवक की पड़ोसियों ने जमकर धुनाई कर दिया। दिनदहाड़े हो रही मारपीट को सुलझाने पहुंचे युवक के पिता और विकास भवन के कर्मचारी को बनबढ़ युवको ने भद्दी गालियां दिया। फिलहाल पीडि़त युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
जौनपुर नगर के रामनगर भड़सरा, लाईनबाजार, मातापुर, मियांपुर, पालिटेक्निक चौराहा, परमातपुर ,फिरोसेपुर, तुतीपुर समेत दर्जना मोहल्लो में सोनकर जाति की अच्छी खासी आबादी है। इस विरादरी के ज्यादातर लोग फल और सब्जियों का व्यापार करते है तो कुछ लोग सुअर पालन को अपने आजीविका साधन बनाया है। ये लोग सुबह होते ही अपने अपने सुअर को माद से निकालकर खुला छोड़ देते उसके बाद ये जानवर अपनी भूख प्यास मिटाने के लिए शहर के मुख्य मार्गो से लेकर गलियो तक की नालियों को खोदकर उसमे से निकलने वाले कीड़े मकोड़ो को अपना आहार बनाते है । जिसके कारण पूरे इलाके में सड़ाध फैल जाती है। जब सुअर पालको से शिकायत की जाती है वे लोग उल्टे ही लड़ने झगड़ने को तैयार हो जाते है। ऐसे में शरीफ आदमी अपनी इज्जत बचाने के लिए मौन रहना ही मुनासिब समझता है। सुअर पालको के खमियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। इस गंदे जानवर को भगाने के चक्कर में अच्छी खासी दोस्त रहने वाले पड़ोसी एक दूसरे के दुश्मन बन जा रहे है। आज इसी के चलते दिनदहाड़े डीएम एसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर विकास भवन के पीछे एक युवक की जमकर धुनाई ही नही हुई उसे बचाने पहुंचे उसके पिता के गाली गालौज सुनना पड़ा। मामला पुलिस तक गया तो मियांपुर पुलिस चैकी सिपाही ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
अगर इस तरफ नगर पालिका प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो आने वाले समय में ये बेजुबा जानवर खूनी संघर्ष तक करा देगें।
जौनपुर नगर के रामनगर भड़सरा, लाईनबाजार, मातापुर, मियांपुर, पालिटेक्निक चौराहा, परमातपुर ,फिरोसेपुर, तुतीपुर समेत दर्जना मोहल्लो में सोनकर जाति की अच्छी खासी आबादी है। इस विरादरी के ज्यादातर लोग फल और सब्जियों का व्यापार करते है तो कुछ लोग सुअर पालन को अपने आजीविका साधन बनाया है। ये लोग सुबह होते ही अपने अपने सुअर को माद से निकालकर खुला छोड़ देते उसके बाद ये जानवर अपनी भूख प्यास मिटाने के लिए शहर के मुख्य मार्गो से लेकर गलियो तक की नालियों को खोदकर उसमे से निकलने वाले कीड़े मकोड़ो को अपना आहार बनाते है । जिसके कारण पूरे इलाके में सड़ाध फैल जाती है। जब सुअर पालको से शिकायत की जाती है वे लोग उल्टे ही लड़ने झगड़ने को तैयार हो जाते है। ऐसे में शरीफ आदमी अपनी इज्जत बचाने के लिए मौन रहना ही मुनासिब समझता है। सुअर पालको के खमियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। इस गंदे जानवर को भगाने के चक्कर में अच्छी खासी दोस्त रहने वाले पड़ोसी एक दूसरे के दुश्मन बन जा रहे है। आज इसी के चलते दिनदहाड़े डीएम एसपी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर विकास भवन के पीछे एक युवक की जमकर धुनाई ही नही हुई उसे बचाने पहुंचे उसके पिता के गाली गालौज सुनना पड़ा। मामला पुलिस तक गया तो मियांपुर पुलिस चैकी सिपाही ने आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
अगर इस तरफ नगर पालिका प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो आने वाले समय में ये बेजुबा जानवर खूनी संघर्ष तक करा देगें।