पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा- चार वर्षों में बही विकास की धारा
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_828.html
जौनपुर। जौनपुर-वाराणसी सीमा पर स्थित कठरवां में एक शादी में शामिल होने के लिये मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आये और आशीर्वाद दिये। इसके पहले युवा नेता विकास यादव सहित अन्य सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम उमड़ा रहा। इस मौके पर पत्रकारों के बीच उन्होंने कहा कि हमारा पूरा जोर विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने पर रहा जिसमें हम पूरी तरह से सफल भी रहे। बनारस में मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी देने के साथ ही मेट्रो डीपीआर के लिये 50 करोड़ रूपये अवमुक्त हुये हैं। शीघ्र ही मेट्रो परियोजना पर काम शुरू होगा। इनर रिंग रोड, सड़कें एवं डिवाइडर बनवाये गये। सीवर, ड्रेनेज, ट्रीटमेंट प्लाण्ट का निर्माण कराया। गोमती की तर्ज पर वरुणा को विकसित करने का काम शुरू कराया। जो काम बीते 3 दशक में नहीं हुआ है, उसे हमने 4 सालों में करके दिखाया। आगामी विस चुनाव में 265 सीट जीतने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री श्री यादव ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगे। जनता ने सपा पर भरोसा जताया है। इसी भरोसे इस बार 265 सीट जीतेंगे। इस अवसर पर सपा के तमाम नेता सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।