आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा

 जौनपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को आग लगने से हजारों रूपये का नुकसान हुआ, बताया गया।  केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के तरियारी गांव में बीती रात अचानक मड़हे में लगी आग से हजारों रूपये की सम्पत्ति नष्ट हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हबराज यादव गांव के बाहर अपने पम्पिंग सेट के मड़हे में सोये थे कि आरोप के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने मड़हे में आग लगा दिया। आग से पम्पिंग सेट की मोटर, कपड़े सहित बोरों में रखे 6 कुंतल गेहूं आदि जलकर नष्ट हो गये। आग लगने की जानकारी भुक्तभोगी ने शोर मचाकर दिया तो मौके पर जुटे लोगों ने बड़ी मशक्कत करके किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मड़हे में रखा सब कुछ स्वाहा हो चुका था। पीडि़त खुले आसमान के नीचे परिवार संग जीने को मजबूर है।
    बदलापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार को अचानक आग लगने से हजारों रूपये का नुकसान होने का समाचार प्रकाश में आया है। हादसे की सूचना मिलने पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

Related

news 1673968133414626979

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item