जागरूकता शिविर में अधिकारियों ने व्यापारियों को दी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_77.html
जौनपुर। उद्योग व्यापारी कल्याण समिति जौनपुर द्वारा संचालित व्यापार मण्डल द्वारा बुधवार को जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जहां वाणिज्य कर, श्रम, खाद्य सुरक्षा विभाग ने व्यापारियों के कल्याण हेतु मौजूद रहे। नगर के सब्जी बाजार में स्थित जायसवाल धर्मशाला में आयोजित शिविर में सहायक आयुक्त वाणिज्य कर दिनेश कुमार, दीपक कुमार, श्रम विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एसएन सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएन यादव ने मौजूद सैकड़ों व्यापारियों को सम्बन्धित जानकारी दिया। इसके पहले शिविर का उद्घाटन नगर मजिस्टेªट उमाकांत त्रिपाठी ने फीता काटकर किया जिसके उपस्थित अधिकारियों ने अपना विचार व्यक्त किया। शिविर की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जावेद अजीम ने किया। इस अवसर पर विकास गुप्ता, नुरूद्दीन शेख, साहब लाल साहू, मनोरंजन गुप्ता, साबिर अजीम, रेयाज अहमद, सौरभ साहू, पीलू गुप्ता, फिरोज खान, राहुल चैरसिया आदि उपस्थित रहे।