अतुल्यनीय है गरीबों की सेवाः राजाराम यादव
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_756.html
जौनपुर। समाज के दबे-कुचले, गरीब-असहाय व दिव्यांगों की सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा है। समाज के गरीब, असहाय व दीन-दुखियों की सेवा से बढ़कर और कोई पुनीत कार्य नहीं है। उक्त बातें पूर्व ब्लाक प्रमुख व राजाराम पीजी कालेज तरियारी के प्रबन्धक राजाराम यादव ने कही। इस दौरान वह केराकत तहसील क्षेत्र के तरियारी गांव में स्थित महाविद्यालय के सभागार मंे गरीबों व असहायों को साड़ी वितरित किये। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्रम में उनके द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के कार्यक्रम किये जाते रहे जो आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की 47 विधवा व 53 गरीब, असहाय, दिव्यांग महिलाओं को साड़ी वितरित किये। इस अवसर पर सुरेन्द्र विश्वकर्मा, रमाशंकर यादव, शिवनाथ राम, उमेश चन्द्र निराला, रमेश चन्द्र, सूर्यनाथ यादव, बहादुर यादव, जय प्रकाश यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।