सुरेरी में मिला लावारिश युवक
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_747.html
जौनपुर। लगभग 16 वर्षीय लावारिश राहुल यादव सुरेरी थाना क्षेत्र में मिला जो सम्भवतः भदोही का निवासी है लेकिन वह अपना पता स्पष्ट नहीं बता रहा है। पूछने पर उसने अपनी बहन का नाम पूजा बताया। उक्त युवक 6-7 वर्ष की उम्र में ही परिवार से भटक गया है। बालक के सम्बन्ध में परिवार पहचान होने की स्थिति में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति से सम्पर्क कर सकते हैं।