एक्यूप्रेशर से जटिल रोगों का इलाज संभव

जौनपुर। गुरू जी एक्यूप्रेशर उपचार एवं प्रशिक्षण केन्द्र चाकिया चैराहा का  शुभांरभ बुधवार को मुख्य अतिथि वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वरनाथ ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। इस अवसर दर्जनों लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। केन्द्र के संचालक दीपनारायन उर्फ हब्बी ने बताया कि एक्यूपे्रशर बायोएनर्जी को संतुलित करके इलाज किया जाता है। इसका मुख्य आधार पंचतत्व के सिद्धान्त पर शरीर के ऊर्जा प्रवाह के पथ के बिन्दुओं पर छोटे-छोटे बिन्दुओं पर चुम्बक अथवा रंग से मेरेडियन में आयी रूकावट को दूर कर इन्ही बिन्दुओं पर उपचार देकर आरोग्य किया जाता है। उन्होने बताया कि इसमें किसी दवा का प्रयोग नहीं किया जाता और सभी जटिल और असाध्य रोगों का भी इलाज संभव है। पुराने फालिज से लेकर अनेक प्रकार के दर्द से कुछ दिन में ही मुक्ति मिल जाती है। प्रत्येक शुक्रवार को सवेरे साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक निःशुल्क इलाज किया जाता है। इस अवसर पर मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका विद्यालय के प्रबन्धक दिलीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, मोहम्मद राशिद नूर, प्रधान बबलू, रामचन्दर, हरिश्चन्द्र मिश्रा, पत्रकार रविन्द श्रीवास्तव, चन्दमोहन गौतम सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व पंण्डित राधेश्याम दुबे ने भगवान गणेश व अन्य देवताओं का विधिवत पूजन किया। डा0 हब्बी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Related

news 6872992615474326162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item