भदोही : कमरे में सोयी रही पत्नी पति झुल गया फांसी
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_703.html
भदोही ।
ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भिडिउरा गाव में एक युवक ने पंखे के सहारे
फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया । पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार कोतवाली
थाना क्षेत्र के भिडिउरा गांव में सुजीत कुमार 24 वर्ष पुत्र राधेश्याम
शादीशुदा है अपने कमरे में मंगलवार की रात्रि पंखे से लटक कर आत्महत्या कर
ली बताया जाता है कि कमरे में पत्नी भी थी लेकिन वो सो गई थी 4:00 बजे भोर
में जब उसकी नींद खुली तो पति को पंखे से झूला देख उसके होश उड़ गए और वह
हल्ला मचाई हल्ला सुनकर घर-परिवार परिवार व पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच
गए किसी के द्वारा थाने में सूचना दी गई पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन
गांव वालों का विरोध रहा की शव का पीएम नहीं करवाया जाएगा किसी तरह गांव
वालों को समझा बुझाकर पुलिस शव को कब्जे में लिया । घटना को लेकर
गांववासियों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त थी ।युवक ने किन परिस्तिथियों
में फांसी लगाया यह पता नहीँ चल सका । पुलिस ने कहा है कि जाँच के बाढ़
स्थिति साफ होगी ।