विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुटने की अपील
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_70.html
जौनपुर। भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक मंगलवार को चहारसू चैराहे पर स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जहां वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुटने की अपील किया। इस दौरान सच्चिदानन्द सिंह का स्वागत किया गया, क्योंकि वह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भासपा की सदस्यता की ग्रहण किये। बैठक का संचालन मुन्ना लाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।