दिव्यांग प्रमाण-पत्र की तैयारी की किया समीक्षा

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी एडीओ पंचायत के साथ बैठक किया। जिसमें जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि सभी ग्रामों में दिव्यांगों के प्रमाण-पत्र बनाये जाने के लिए फार्म वितरण किया गया था जिसमें आवश्यकतानुसार और फार्म भी आज उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्धारित प्रारूप पर विस्तृत सूचना सफाई कर्मचारियों से घर-घर जाकर तैयार करने का निर्देश की समीक्षा किया तथा सभी कालम को पूर्ण रूप से भरकर जिला विकलंाग कार्यालय में 27 अप्रैल से उपलब्ध कराये ताकि उनका डाटा तैयार कराया जा सके। सूची में नाम, पता, ग्रामसभा तथा मजरा एवं लाभार्थी का मोबाइल नम्बर, पहचान के लिए आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/राशनकार्ड आदि की सूचना अभियान चलकर 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। 30 अप्रैल को कलेक्टेªट सभागार में निर्धारित प्रोफार्मा के साथ कराये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी ली जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी दिव्यांगों से अपील किया है कि वे अपने गांव के सफाई कर्मचारी से सम्पर्ककर फार्म भरवाने में सही सूचना देकर इस योजना का लाभ उठाने में सहयोग करे। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में जिले में कोई भी दिव्यांग छुटने न पाये। भारत सरकार से दिव्यांगों के लिए कृत्रिम उपकरण की मॉग कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाया जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र उपस्थित रहे।

Related

news 2591023083614112341

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item