चलती ट्रक बनी आग की शोला लाखो का माल खाक

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद बाजार के  पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चलती ट्रक में आग लग गयी। जब ट्रक में आग लगने की भनक चालक  और खलासी को हुआ तो ड्राईबर के हाथ पांव फूल गया जिसके कारण  वाहर अनियत्रित होकर  पलट गया। स्थानीय नागरिको ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया  तबतक आधे से अधिक ट्रक और उस पर लदा सामान  जलकर खाक हो गया था।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब चलती में आग के शोले दिखाई पड़ा। मजे की बात यह  रही कि ट्रक को आग ने अपने आगोश पूरी तरह ले लिया था इसकी भनक ट्रक ड्राईबर और खलासी  को भनक तक नही थी। राहगीरो ने किसी तरह से इशारा  करके चालक को बताया तो वह ट्रक उठ रही  लपटे  देखकर दहल  गया।  जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
दरअसल आज देर शाम करीब आठ बजे मेघालय से झाडू लादकर महाराष्ट्र के लिए एक ट्रक जा रही थी। यह ट्रक जैसे ही जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद बाजार मे पहुंची तो एक हाईटेंशन तार से टच कर गया।बिजली की चिंगारी ने झाडू को अपने आगोश में ले लिया उधर ट्रक ड्राईबर बेखबर होकर ट्रक पूरे रफ्तार से दौड़ाता रहा उधर ट्रक में लगी आग से राहगीर और स्थानीय नागरिक  दहशत में आ गये। करीब एक किलोमीटर इजरी बाजार के पास पहुंचने के बाद किसी ने इशारे से आग लगने की सूचना ड्राईबर को दिया तो वह ट्रक से कुदकर अपनी जान बचायी। उधर ग्रामीणो की सूचना पर  पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया






Related

news 1213485324680986615

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item