सन्देश यात्रा मे गिनायी गयी कांग्रेस की उपलब्धि
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_660.html
मुंगराबादशाहपुर । मुस्तफाबाद व सुजानगंज अदि स्थानों से होकर मुॅगरा मंे पहुची काग्रेस यात्रा का काग्रेसजनो ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए भव्य स्वागत किया नाग्रेन्द मोदनवाल के घर के पास त्रिमोहानी पर आयोजित जनसभा मे वक्ताओ ने यू पी ए शसान काल की जन हितकारी योजनाओ तथा उपलब्धियों को विन्दुवार गिनाया सारा कार्यक्रम जिलाघ्यक्ष इन्दुभुवन सिंह के निर्देशन मे सचालित हुआ जिला काग्रेस कमेटी के संदेश यात्रा के नमित प्रभारी यादवेन्द दूबे डा0 बी एल वर्मा चक्रमाणी पाण्डेय संचालन राधेश्याम व आजम राइन ने किया इस अवसर पर अजय शंकर दुबे बबली जायसवाल विजय मोदनवाल कमलेश नरायन मिश्रा कंकडी महराज शिवानंद तिवारी आदि थे।