टीकाकरण में कोई भी बच्चा छूटने न पाये: डीएम
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_656.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में द्वितीय दिन मिशन इंद्र धनुष की समीक्षा बैठक सम्पन्न
हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि गत इंद्र धनुष अभियान में 84 प्रतिशत कार्य
हुआ था इस बार हर-हालत में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी
ने डीपीओ पवन यादव को डियूलिस्ट के अनुसार कार्य होने की सूचना अलग से
प्रतिदिन देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को इस
कार्य के लिए बधाई दिया। नोडल अधिकारियों को 20 पीएचसी/ सीएचसी में 7
अप्रैल से 14 अप्रैल तक जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार
प्रत्येक दिन एम.ओ.आई.सी.-5, सी.डी.पी.ओ. 10, एवं उप मुख्य चिकित्सा
अधिकारी/नोडल अधिकारी 10 सेक्शन पर जाकर कार्य का निरीक्षण करने के निर्देश
दिये ताकि कोई भी गांव के बच्चें छूटने न पावे। 7 अप्रैल को छूटे हुए को
10 अप्रैल को टीकाकरण लगाया जायेगा। साइड पर शत प्रतिशत कार्य दिखे।
प्रत्येक दिन के कार्य की सूचना सायं 7 बजे अनुश्रवण कक्ष मे उपस्थित हो।
प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा पी0के मिश्रा ने बताया कि डियू लिस्ट के
अनुसार कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी ए.एन.एम. किसी भी दशा
मे अनुपस्थित न हो। बच्चों को सात प्रकार के टीके लगाये जाने है प्रातः 9
बजे से 2 बजे तक निर्धारित स्थल पर तथा उसके बाद टीम घर-घर जाकर बच्चों को
एक़त्रित कर केन्द्र पर लाकर टीकाकरण करायेगें । जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्सा
अधिकारी ने लोगो से अपील किया है कि अपने निर्धारित केन्द्रो पर बच्चों को
लाकर टीकाकरण करवाने मे सहयोग करे। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह
सहित सभी नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे
।