बजरंगबलि की महिमा का गुणगान सुनने के देर रात भक्त डटे रहे।
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_65.html
जौनपुर। शाही पुल के उत्तरी छोर के पूर्वी दिशा में गोमती नदी के तट स्थित हनुमानघाट पर जनपद का सबसे प्राचीन श्री हनुमान जी का दूसरा वार्षिक श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजबहादुर यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत, महावीर हनुमान का दर्शन के बाद मंच पर दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि को संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सेठ द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर तथा संस्था के पदाधिकारी उपाध्यक्ष आलोक सेठ, महामंत्री विशाल वर्मा, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह डाटा, कोषाध्यक्ष पिन्टू सेठ, संरक्षक भइया लाल सेठ सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
भजन संध्या मेें अनिल सोनी ‘नटखट’ एवं उनके सहयोगियों द्वारा मधुर भक्ति गीतों सेे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सदर विधायक नदीम जावेद जी के प्रतिनिधि खुर्शीद आलम व उनके सहयोगी भी उपस्थित रहे। अतिथि के रुप में गौतम सोनी, प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री सुधाकर सिंह, अतुल सिंह छात्र सभा जिलाध्यक्ष सपा, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, चौकिया धाम के प्रधान पुजारी तिवारी एवं चैरामाता के प्रधानन्यासी राजेश गुप्ता, राजू सेठ, लवकुश सेठ ‘चेतना’ मुख्य रुप से मौजूद रहे। मंच का संचालन कर रहे मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह डाटा ने आये हुये आगन्तुकों प्रति आभार व्यक्त किया।
भजन संध्या मेें अनिल सोनी ‘नटखट’ एवं उनके सहयोगियों द्वारा मधुर भक्ति गीतों सेे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सदर विधायक नदीम जावेद जी के प्रतिनिधि खुर्शीद आलम व उनके सहयोगी भी उपस्थित रहे। अतिथि के रुप में गौतम सोनी, प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री सुधाकर सिंह, अतुल सिंह छात्र सभा जिलाध्यक्ष सपा, जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, चौकिया धाम के प्रधान पुजारी तिवारी एवं चैरामाता के प्रधानन्यासी राजेश गुप्ता, राजू सेठ, लवकुश सेठ ‘चेतना’ मुख्य रुप से मौजूद रहे। मंच का संचालन कर रहे मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह डाटा ने आये हुये आगन्तुकों प्रति आभार व्यक्त किया।