एसडीएम केराकत के स्थानान्तरण पर अड़े अधिवक्ता
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_647.html
जौनपुर। उपजिलाधिकारी केराकत की तानाशाही रवैये को लेकर केराकत अधिवक्ता संघ आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। अधिवक्ताओं ने चेताया है कि जब तक उनका अन्यत्र स्थानान्तरण नहीं हो जाता है तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। बीते 20 अप्रैल से उपजिलाधिकारी केराकत सुशील लाल श्रवास्तव की तानाशाही को लेकर अधिवक्ताओं ने आन्दोलन छेड़ रखा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि उपजिलाधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। उनकी अनियमितता व मनमाने के चलते वादकारियों को काफी परेशानी हो रही है। उपजिलाधिकारी मामले में मनमाना करने के साथ बीना बहस के ही फैसला सुना दे रहे हैं। इसी प्रकार तारीखों का लम्बा समय खींचकर मामलों का त्वरित निस्तारण न कर टाल-मटोल का रवैया अपनाते हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि उपजिलधिकारी के तानाशाही रवैये के चलते बार व बेंच के बीच तकरार जैसी स्थिती उत्पन्न हो गयी है। उपजिलाधिकारी के विरोध मे अधिवक्ता संघ एक सप्ताह से डटा हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन इस ओर से पूरी तरह से आंखे मूंदे हुये है जिससे दूर-दराज से आने वाले वादकारी काफी परेशान हैं।