खुलेआम चल रहा है मूल्याकंन में नम्बर बढ़वाने का खेल
https://www.shirazehind.com/2016/04/blog-post_642.html
जौनपुर। इन दिनो बोर्ड कापियों का मूल्याकंन चल रहा है। ऐसे में अपने अपने कैडिडेटो को अच्छा नम्बर दिलाकर फस्ट क्लास पास करने के लिए कई लोग शिक्षा माफियाओ से साठगाठ कर रहे है। यह कार्य कोई गोपनीय तौर नही बल्की सार्वजनिक स्थानो और चाय पान की दुकानो से चल रहा।
शनिवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे तीन लोग टीडी कालेज के पास स्थित अनुपम रेस्टोरंेट में दाखिल हुए उसमें एक साहब किसी को फोन मिलाकर बातचीत करते हुए पुछा कि 10928 और 10930 रोल नम्बर की कापी जांची गयी है कि नही उधर से जवाब कि अभी पांच मिनट बाद बताते है। कुछ देर बाद उधर से फोन आया कि अभी दोनो कापी नही जांची गयी है। जवाब मिलते ही तीनो के चेहरे पर खुशी छा गयी फोन रिसीव करने वाले ने उसे बताया कि दोनो कापियो में पांच पांच सौ के नोट नत्थी है अच्छा नम्बर दिलवा दिजिए और जो पैसा चाहिए मुझे बता दिजिए। खुले आम हो रही यह बात सुनकर वहां पर मौजूद लोग हैरत में पड़ गये। सभी ने कहा कि क्या जमाना आ गया है इन लोगो न तो प्रशासन का डर है न ही समाज का। सबकी अपनी तरफ देखकर तीनो शर्माकर जल्द जल्दी चाय पीने के बाद रेस्टोरंेट से निकल गये।
शनिवार को दिन में करीब साढ़े 11 बजे तीन लोग टीडी कालेज के पास स्थित अनुपम रेस्टोरंेट में दाखिल हुए उसमें एक साहब किसी को फोन मिलाकर बातचीत करते हुए पुछा कि 10928 और 10930 रोल नम्बर की कापी जांची गयी है कि नही उधर से जवाब कि अभी पांच मिनट बाद बताते है। कुछ देर बाद उधर से फोन आया कि अभी दोनो कापी नही जांची गयी है। जवाब मिलते ही तीनो के चेहरे पर खुशी छा गयी फोन रिसीव करने वाले ने उसे बताया कि दोनो कापियो में पांच पांच सौ के नोट नत्थी है अच्छा नम्बर दिलवा दिजिए और जो पैसा चाहिए मुझे बता दिजिए। खुले आम हो रही यह बात सुनकर वहां पर मौजूद लोग हैरत में पड़ गये। सभी ने कहा कि क्या जमाना आ गया है इन लोगो न तो प्रशासन का डर है न ही समाज का। सबकी अपनी तरफ देखकर तीनो शर्माकर जल्द जल्दी चाय पीने के बाद रेस्टोरंेट से निकल गये।